Surprise Me!

Birthday Special: VJ से Bollywood तक... Ranvir Shorey ने मेहनत और टैलेंट से बनाया हिंदी सिनेमा में खास मुकाम

2025-08-18 2 Dailymotion

हिंदी सिनेमा के चमकते सितारों में कुछ ही ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन और बेमिसाल प्रतिभा से बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में अनूठा मुकाम हासिल किया है। रणवीर शौरी एक ऐसा नाम है, जिन्हें अपनी अभिनय शैली, बेजोड़ हास्य और किरदारों को जीवंत करने की कला के लिए जाना जाता है। 18 अगस्त 1972 को पंजाब के जालंधर में जन्मे रणवीर शौरी ने अपने talent से हर किरदार में जान फूंकने की अद्भुत क्षमता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। चाहे कॉमेडी हो, सीरियस रोल हों या फिर इमोशन सीन, रणवीर ने हर बार स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है।

Buy Now on CodeCanyon